ZOOM APP USE KAISE KAREN? (How To Use Zoom App?)
ZOOM APP KA USE KAISE KAREN : Hello friends , जैसा कि हम सबको मालूम है अभी लॉकडाउन का टाइम चल रहा है, जिसमें हम सबका चाहे वह स्टूडेंट हो, टीचर हो या बिजनेसमैन हो सब का टाइम टेबल लगभग डिस्टर्ब हो चुका है| लेकिन यदि आप लोग भी अपना टाइम टेबल continue रखना चाहते हैं तो आज मैं आपको एक ऐसे App से मुलाकात कराना चाहता हूं जिससे आप बिजनेस हो स्टडी हो या कोई मीटिंग हो उसे ऑनलाइन कर सकते हैं उस ऐप का नाम “Zoom Cloud meetings (Zoom)”है |
Zoom app क्या है
यह एक ऑनलाइन ऐप है जिसमें आपको अकाउंट बनाना पड़ता है अकाउंट बनाने के बाद आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप एक टीचर है तो आप एक बार में 100+ students को ज्वाइन करके पढ़ा सकते हैं , बिजनेसमैन है तो आप अपना business कर सकते हैं ,और सबसे बड़ी बात यह है यह 100 परसेंट free है जिससे हर कोई इसका इस्तेमाल भी कर सकता है ।
ZOOM APP KA USE KAISE KAREN
Zoom पर अकाउंट कैसे बनाएं
- सबसे पहले आपको यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। या दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है click here
2. इंस्टॉल करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा | साइनअप एंड साइन इन अगर आप फर्स्ट टाइम इस्तेमाल कर रहे हैं ,तो आपको साइन अप करना है और यदि आप पहले इस्तेमाल कर चुके हैं तो आपको साइन इन करना है ईमेल और पासवर्ड के साथ |

अगर आप पहली बार है तो साइन अप करने के बाद वेरिफिकेशन के लिए डेट ऑफ बर्थ फिल करना होगा
उसके बाद फर्स्ट नेम लास्ट नेम फील करके i agree button पर क्लिक करें। उसके बाद इंटर किए गए ईमेल आईडी पर एक mail आएगा उसे ओपन करके एक्टिव अकाउंट पर क्लिक करें । उसके बाद ऑटोमेटिक एक ब्राउज़र ओपन होगा।

ONLINE EARNING KAISE KAREN
उसमें आप अपना फर्स्ट नेम लास्ट नेम एंड पासवर्ड एंटर करके कंटिन्यू करें
अब आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है अब अपना ऐप को ओपन करें और ईमेल और पासवर्ड इंटर करके लॉगिन करें उसके बाद अगर आप एक स्टूडेंट्स है, तो आपके पास टीचर का मीटिंग आईडी और पासवर्ड आया होगा तो आप मीटिंग आईडी और पासवर्ड ज्वाइन बटन पर क्लिक करके इंटर करें और आप मीटिंग पर जॉइन हो जाएंगे, अगर आपको कोई डाउट होता है तो “रैज़ योर hand” बटन पर क्लिक कर के आप अपना question पूछ सकते हैं ।
so friends आपको समझ आ गया होगा कि zoom cloud MEETING पर अकाउंट कैसे बनाते हैं और उसे यूज कैसे करते हैं।
THANKS