WhatsApp Messenger pe fingerprint कैसे लगाएं ?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट techkijankari.com । आज हम इस आर्टिकल में जाने वाले हैं कैसे आप अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट पासवर्ड (Fingerprint password) यूज कर सकते हैं। अगर आप इस जानकारी को जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस ब्लॉक पर लास्ट तक बने रहे। अपने पहले भी बहुत बार कोशिश किया होगा आपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट पासवर्ड लगाएं। लेकिन फिंगरप्रिंट पासवर्ड लगाने के लिए कोई और Application का आवश्यकता पड़ता था।
WhatsApp Messenger pe fingerprint कैसे लगाएं ?
फिंगरप्रिंट पासवर्ड लगाने के लिए आपको बहुत सारे एंड्राइड ऐप लॉक ( Android app lock) प्ले स्टोर ( Playstore) पर मिल जाएंगे।लेकिन इस आर्टिकल में आप बिना कोई एप के यूज किए हुए आप अपने व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट पासवर्ड लगा सकते हैं। फिंगरप्रिंट पासवर्ड लगाने के लिए आपके मोबाइल फिंगरप्रिंट सपोर्टेड ( Fingerprint supported mobile) होना चाहिए तभी आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्हाट्सएप क्या है?
आजकल व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो हर कोई करता है तो यह बताने की जरूरत नहीं है कि व्हाट्सएप क्या है ? आप खुद जानते होंगे । व्हाट्सएप का इस्तेमाल फोटो ( Photo/ Image), डाक्यूमेंट्स ( Documents),लोकेशन ( Live location) और टेक्स्ट मैसेज ( Text message) भेजने में किया जाता है। यह एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि व्हाट्सएप मैसेंजर को अभी तक 5 बिलियन ( 5+ billion) से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है।
इस ऐप में आपको हमेशा कोई ना कोई अपडेट आते रहता है अगर अभी तक आप अपडेट नहीं किया है तो व्हाट्सएप को आप अपडेट करके फिंगरप्रिंट ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं
व्हाट्सएप डाउनलोड या अपडेट ( Whatsapp download or Update) करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं
Click here for Update/ Download Whatsapp
फिंगरप्रिंट क्यों लगाएं।
अभी हर कोई व्हाट्सएप पर काम करता है जैसे किसी को टेक्स्ट मैसेज ( Text message) भेजना या फिर कोई भी मीडिया इमेज फोटो डाक्यूमेंट्स हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है ऐसे में अगर आपका मोबाइल किसी के हाथ में लग जाता है तो वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है इसलिए आप अपने व्हाट्सएप को हमेशा सिक्योर ( Secure) रखें।तो आइए देखते हैं कैसे हो व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लगाते है।
व्हाट्सएप मैसेंजर पर फिंगरप्रिंट कैसे लगाएं।
इसके बारे में हमें स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं तो आप भी स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए।
स्टेप 1. सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप मैसेंजर को अपडेट ( Update Whatsapp from Google playstore) कर ले। उसके बाद व्हाट्सएप मैसेंजर को ओपन करें और राइट साइड ऊपर कॉर्नर में थ्री डॉट पर क्लिक कर के सेटिंग बटन पर क्लिक करें
स्टेप 2. उसके बाद अकाउंट ( Account)
पर क्लिक करने के बाद आपको प्राइवेसी ( Privacy) का ऑप्शन दिखाई देगा। प्राइवेसी पर क्लिक करते हैं
नीचे Scroll करने पर आपको फिंगरप्रिंट लॉक ऑप्शन दिखेगा उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है
जैसे ही आप फिंगरप्रिंट अनलॉक पर क्लिक करते हैं तो आपको फिंगरप्रिंट ऑप्शन दिखेगा जो आप अपना फिंगरप्रिंट लगा सकते हैं।
फिंगरप्रिंट लगाने के बाद आपको कुछ मैसेज दिखाई देगा इमीडीएटली ( immediately), आफ्टर 1 मिनट ( After 1 minute), आफ्टर 30 मिनट ( After 30 minute) स्क्रीन ऑप्शन से आप किसी एक ऑप्शन को यूज कर सकते हैं इमीडीएटली मतलब आप जैसे हैं व्हाट्सएप से बैक ( Back) होंगे आपका लॉक लग जाएगा।आप 1 मिनट के बाद लॉक लगाना चाहते हैं तो आफ्टर 1 मिनट पर क्लिक करें या आधा घंटा के बाद लॉक लगाना चाहते हैं तो आप आफ्टर 30 मिनट पर क्लिक करके आप अपने व्हाट्सएप को सिक्योर कर सकते हैं
अगर आपको फिंगरप्रिंट डिसएबल ( Fingerprint Disable) करना है तो आप सेम स्टेप को फॉलो करके फिंगरप्रिंट को डिसएबल कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप ऊपर दिए गए स्टेप से आप अपना फिंगरप्रिंट पासवर्ड आसानी से लगा सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगाओ तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें । अगर आप इस पोस्ट के रिलेटेड कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन आपके लिए खुला है वहां पर कमेंट कर सकते हैं।
Jarur padhe:- Facebook se paisa kaise kamaye.
Thanks