WhatsApp Web : web.whasapp.com
वेब व्हाट्सएप (Web WhatsApp In Hindi) कैसे चलाएं? : आज हम इस आर्टिकल में बहुत ही अहम चीज जानने वाले हैं अगर आप अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) को लैपटॉप के ब्राउज़र में चलाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अच्छे से ध्यानपूर्वक पढ़ें जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप के ब्राउजर में अपने व्हाट्सएप को चला सकते हैं और लोगों के साथ अच्छे से चैटिंग कर सकते हैं।
व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप में चलाने के लिए बहुत ही आसान तरीके होते हैं अगर आप नहीं जानते तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के ब्राउजर में आसानी से चला सकते हैं।
वेब व्हाट्सएप क्या है? (What is Web WhatsApp in Hindi)
व्हाट्सएप आपने कभी ना कभी भी अपने मोबाइल में व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया ही होगा और आप अभी तक व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर रहे होंगे हालांकि बहुत लोगों को यह नहीं पता कि अपने व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप (Laptop) या डेक्सटॉप (Desktop) में भी चलाया जा सकता है वह भी अपने ब्राउज़र की मदद से अपने लैपटॉप या डेक्सटॉप के ब्राउजर (Browser) में व्हाट्सएप (WhatsApp) को चलाने के लिए आपको वेब व्हाट्सएप की जरूरत पड़ती हैं और हम उसे वेब व्हाट्सएप (Web Whatsapp) के नाम से जानते हैं।
आप अपने वेब व्हाट्सएप (WhatsApp Web) में लोगों के साथ आसानी से चैटिंग (Chating) कर सकते हैं मैसेज रिसीव (Massage Receive) और रिप्लाई (Reply) कर सकते हैं और आसानी से आप अपने web-whatsapp की मदद से अपने कॉन्टैक्ट के स्टेटस (Status) या अपना स्टेटस (Status) डाल सकते हैं।
व्हाट्सएप वेब का कैसे इस्तेमाल करें? (How to use Whatsapp Web?)
व्हाट्सऐप (Whatsapp) का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप इंस्टॉल (Installed) होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में अपने वेब व्हाट्सएप (Web WhatsApp) को स्कैन (Scan) करके लॉगइन (Login) कर सकें जो आपके इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए और आप Web-Whatsapp चला सकते है।
Note • अगर आप अपना वेब व्हाट्सएप (WhatsApp Web) को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर (Play Store) पर लैपटॉप (Laptop) या डेस्कटॉप (Desktop) वर्जन (Version) को डाउनलोड (Download) करके अपने लैपटॉप में इंस्टॉल (Install) करके चला सकते हैं।
आप नीचे दिए गए स्टेप्स (Steps) को फॉलो (Follow) करके आप आसानी से व्हाट्सएप (WhatsApp) को चला सकते हैं।
- 1st Step: आपको सबसे पहले अपने मोबाइल (Mobile) में व्हाट्सएप (Whatsapp) को ओपन (Open) करना होगा.
- 2nd Step : अपने मोबाइल के व्हाट्सएप में सेटिंग आइकन (Setting Icon) को क्लिक करके व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) को ओपन (Open) करना होगा।
- 3rd Step : उसके बाद अपने लैपटॉप (Laptop) या डेस्कटॉप (Desktop) में web.whatsapp.com को अपने ब्राउज़र (Browser) में ओपन करना होगा।
- 4th Step : उसके बाद आपको कि बारकोड (Bar Code) अपने मोबाइल से स्कैन (Scan) करना होगा।
- 5th Step : जब आप का क्यूआर कोड स्कैन हो जाएगा तो आपका व्हाट्सएप आपके वेब ब्राउज़र पर ओपन (Open) हो जाएगा ।
उसके बाद अपना व्हाट्सएप को अपने वेब ब्राउज़र में अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगों के साथ चैटिंग कर सकते हैं।
web.whatsapp.com
वेब व्हाट्सएप को लॉगआउट कैसे करें? (How to logout Web Whatsapp?)
अगर आप Web-Whatsapp को यूज कर चुके होंगे तो अपने व्हाट्सएप से वेब व्हाट्सएप (Web WhatsApp) को लॉगआउट कैसे करते हैं नीचे दिए गए सारे से सिंपल स्टेप्स (Simple Steps) को फॉलो करके आप वह व्हाट्सएप को लॉगआउट (Logout) करना सीख सकते हैं।
- 1st Step : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप (WhatsApp) को ओपन करना होगा।
- 2nd Step : उसके बाद आपको सेटिंग आइकन (Setting Icon) पर जाना होगा।
- 3rd Step : वहां पर आपको वेब व्हाट्सएप (Web WhatsApp) पर क्लिक करके आपको वहां से Logout For ALL Devices पर क्लिक करके लॉगआउट कर सकते हैं।
व्हाट्सएप वेब क्या है? (What is Web WhatsApp in Hindi) और व्हाट्सएप वेब पर कैसे चलाएं? अगर आपको यह आर्टिकल (ARTICLE) अच्छा लगा तो नीचे कमेंट (COMMENT) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट (Website) पर टेक्निकल (Technical) और कमाई (Earning) के रिलेटेड (Related) और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE :
Whatsapp se paisa kaise kamaye? : CLICK HERE
|