Spotify kya hai jaane iske feature.
Spotify kya hai jaane iske feature
क्या आपको पता है स्पॉटिफाई ( Spotify ) क्या है इसके फीचर ? और अगर नहीं पता है तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं स्पॉटिफाई एप ( Spotify app ) क्या है और इसके प्लान क्या है। स्पॉटिफाई एप को भारत में हाल ही में लांच ( launch ) किया गया जिसके एडवर्टाइजमेंट ( advertisement ) के लिए बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ( celebrity ) इसे प्रमोट कर रहे हैं और सोशल मीडिया साइट ( Ads on social media site ) पर भी इसका एड चलाया जा रहा है।
म्यूजिक ( misic ) एक ऐसी चीज है जिसे बच्चे और बड़े दोनों ही सुनना पसंद करते हैं। जो लोग म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं उनके लिए इसको स्पॉटिफाई ( Spotify ) एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप हिंदी ( hindi ), इंग्लिश ( English ), तमिल ( Tamil ), पंजाबी ( punjabi ) कई भाषाओं में म्यूजिक को सुन सकते हैं|
आइए देखते हैं स्पॉटिफाई क्या है इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और पूरी जानकारी हासिल करें
स्पॉटिफाई ( Spotify ) क्या है ?
बता दे स्पॉटिफाई एप ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन ( Online music streaming application ) है | अमेरिका ( America ) में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर ( popular ) है। स्पॉटिफाई फ्री ओर पैड वर्जन ( Available in free or paid version ) दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप स्पॉटिफाई पर music सुनते हैं तो उसमें आपको ऐड ( ads ) भी सुनाई देता है अगर आप ऐड को हटाना ( remove ads ) चाहते हैं तो स्पॉटिफाई प्रीमियम एक्टिव ( active your premium plan ) कर सकते हैं|
प्रीमियम ( premium ) के लिए आपको अलग अलग तरह का प्लान मिल जाएगा आप अपने हिसाब से अपना प्लान सिलेक्ट करके एक्टिव कर सकते हैं
आप ऑनलाइन म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो यह स्पॉटिफाई एक बहुत ही अच्छा जरिया है। स्पॉटिफाई के अलावा भी ऑनलाइन म्यूजिक ( online music ) सुनने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जैसे हंगामा ( Hungama ), जिओ सावन ( jio savan ), गाना ( Gana ) ऐप।
स्पॉटिफाई डाउनलोड कैसे करें
ऑनलाइन गाना सुनना पसंद करते हैं तो स्पॉटिफाई को डाउनलोड ( download ) करके देखना चाहिए इसमें आपके मनपसंद हिंदी ,इंग्लिश ,तमिल, तेलुगू हर तरह के गाने मिल जाएंगे
👉 पहले आप गूगल प्लेस्टोर से स्पॉटिफाई को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें इंस्टॉल ( Download and install Spotify from google playstore ) करने के बाद स्पॉटिफाई का अकाउंट बनाना पड़ेगा। आप नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं
स्पॉटिफाई पर अकाउंट कैसे बनाएं
इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा लेकिन गाना ऐप में आप बिना लॉग-इन ( without login ) किए भी गाना सुन सकते हैं लेकिन इसमें गाना सुनने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट ( account banaye ) बनाना पड़ेगा। आइए देखते हैं कैसे आप अकाउंट बनाएंगे
स्पॉटिफाई पर आप 3 तरह से अकाउंट बना सकते हैं फेसबुक ( By facebook ) के द्वारा, ईमेल के द्वारा ( By email ) और अपने मोबाइल फोन नंबर ( By mobile phone number ) के द्वारा आप अपना अकाउंट बना सकते हैं
मोबाइल फोन नंबर से कैसे अकाउंट बनाएं
फोन नंबर से लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का कोड ( Enter 6 digit password ) आएगा उस कोड को enter करें इसके बाद आप अपना जन्म तिथि ( Date of birth ) जेंडर ( Gender ) और अपना नाम ( And enter your name ) इंटर करें।
पूरी डिटेल इंटर करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा अब आप अपने फेवरेट सिंगर ( favorite singer ) के गाने को सुन सकते हैं
Read more :-
IFSC code kya hai aur IFSC code kaise pata Karen ?
VPN kya hai aur kaise kam karta hai ?
Best WordPress Theme For Educational Sites In Hindi
ईमेल आईडी से अकाउंट कैसे बनाएं
अगर आप ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप ईमेल आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड ( enter your email id and password ) डालें अब मेरे भाई करने के लिए अपने ईमेल पर जो नंबर सेंड किए गए हैं उसको इंटर करें उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि ( DOB ) इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा अब आप अपने फेवरेट सिंगर के गाने को सुन सकते हैं
फेसबुक ( By facebook ) से भी आप सेम स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते हैं |
अगर आप ऐड फ्री ( ads free misic ) म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो इसके लिए है आप प्रीमियम ले सकते हैं प्रीमियम ( premium ) लेने के बाद आप अपने मनपसंद गाने को डाउनलोड करके ऑफलाइन ( offline ) भी सुन सकते हैं
अगर आप फ्री वर्जन ( free version ) यूज करते हैं तो आपको या फंक्शन अवेलेबल ( not available ) नहीं मिलेगा कि आप ऑफलाइन गाने को डाउनलोड कर ले
दोस्तों हमें उम्मीद है आपको Spotify kya hai jaane iske feature के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आप इसके रिलेटेड कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट करें ।
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने सोशल मीडिया साइट ( share on social media site ) और अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।