खुद के नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं और उसे कैसे डाउनलोड करें.
Name Ringtone Download in Hindi : अगर आप मोबाइल (Mobile) का यूज करते हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि रिंगटोन क्या होता है क्या आप जानते हैं कि आप अपने नाम का रिंगटोन (Name Ringtone) भी बना सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं (How to Make NAME Ringtone?) और उसे अपने मोबाइल के रिंगटोन में कैसे सेट करें (How to Set Name Ringtone in Mobile?)।
Name Ringtone Download Free : आपके मोबाइल पर कहीं से कोई भी कॉल (Call) आता है तो एक रिंगटोन बजता है अगर आप चाहते हैं कि वह रिंगटोन आपका नाम से ही बजे तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर अच्छे से अच्छे रिंगटोन बना सकते हैं और अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं।
जिससे आपके आसपास के लोगों को वह रिंगटोन आपके नाम से बजने वाली रिंगटोन उन लोगों को पसंद आता है और आपको अपने नाम का रिंगटोन रखने में भी मजा आता है आप चाहते हैं कि अपना रिंगटोन सबसे यूनिक (Unique) रखें तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़े और अपने नाम का रिंगटोन बनाना सीखे और अपने कॉलर ट्यून (CallerTone) में भी यह अपना नेम को उनको सेट कर सकते हैं।
नाम रिंगटोन क्या है? (What is Name Ringtone?)
बहुत सारे लोग अपने मोबाइल के नॉर्मल रिंगटोन (Normal Ringtone) को लगा लगा कर थक चुके होंगे और वह चाहते होंगे कि इंटरनेट पर कोई ऐसा रिंगटोन मिले जो मेरे मोबाइल में नए रिंगटोन के जरिए से अच्छा हो लेकिन आपको यह जानना होगा कि आप अपने नाम का भी रिंगटोन बना सकते हैं जिसे आप हर बार चेंज (Change) कर करके बदल सकते हैं ।
मानते हुए भी सभी मोबाइल में लिमिटेड रिंगटोन (Limited Ringtone) होती है अगर आपको कुछ नया रिंगटोन चाहिए तो आप इंटरनेट से डाउनलोड (download) कर सकते हैं नहीं तो आप अपने नाम का भी रिंगटोन बना सकते हैं मोबाइल के रिंगटोन (Mobile Ringtone) और नेम रिंगटोन (Name Ringtone) में बहुत फर्क होता है मोबाइल के रिंगटोन में आपको म्यूजिक के साथ साथ सॉन्ग भी चलाए जाते हैं , और नाम वाले रिंगटोन में आप जो नाम से रिंगटोन बनाएंगे वह नाम के साथ साथ कोई म्यूजिक भी चलेगा यह होता है नाम रिंगटोन ।
नाम वाली रिंगटोन कुछ इस तरह से बजते हैं :
“आपका नाम” सेल फोन बज रहा है।
Your Phone is Ringing “आपका नाम” ।
अपना फोन उठाइए “आपका नाम” ।
सुनिए “आपका नाम” आपका फोन बज रहा है।
कुछ इस तरह से नाम वाली रिंगटोन बन सकते हैं और भी अच्छे-अच्छे रिंगटोन आप बना सकते हैं इंटरनेट के जरिए तो आप इस आर्टिकल में सीखेंगे के अपने नाम वाले रिंगटोन को कैसे बनाते हैं ।
नाम वाली रिंगटोन कैसे बनाएं? (How to Make a Name Ringtone?)
Name Ringtone Download Online : क्या आप अपने मोबाइल में अपने नाम वाले रिंगटोन को कैसे बनाते हैं? तो इस आर्टिकल में आप सिंपल स्टेप्स (Simple Steps) को फॉलो (Follow) करके अपने नाम वाले रिंगटोन को बना सकते हैं।
दिए गए सारे ट्रिक और स्टेप्स को फॉलो करें।
1st Step : आपको सबसे पहले अपने मोबाइल (Mobile) या कंप्यूटर (Computer) के ब्राउजर (Browser) में आपको एक वेबसाइट में जाना होगा जिसका नाम फ्री डाउनलोड मोबाइल रिंगटोन (FreedownloadmobileRingtone) है जिसे आप गूगल में सर्च कर सकते हैं या यहां से आप डायरेक्टली (Directly ) वेबसाइट पर जा सकते हैं।
या आप गूगल सर्च बार में एफडीएमआर (FDMR) सर्च कर सकते हैं।
2nd Step : उस वेबसाइट में आपको साइड में बहुत सारे नाम दिखाई देंगे जो कि सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले रिंगटोन है।
अगर उन नामों में से आपका नाम है तो वहां से आप डायरेक्ट (Direct) डाउनलोड (Download) कर सकते हैं नहीं तो आप सर्च बार में अपना नाम डालकर सर्च कर सकते हैं और आपको वहां से अपने नाम वाले रिंगटोन मिल जाएगी ।

3rd Step : अगर आपको उस वेबसाइट पर आपका नाम वाला रिंगटोन नहीं मिला तो आप FDMR के साइट पर सर्च बॉक्स (Search Box) में अपना नाम सर्च करें आपको उसमें आपके नाम वाली रिंगटोन मिल जाएगी।
इसमें आपको अपने नाम वाली रिंगटोन दिखाई देगी उसके चुनने के बाद आपको डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आपका रिंगटोन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल में रिंगटोन के तौर पर सेट कर सकते हैं।
मोबाइल से अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं (How to make your Name Ringtone from Mobile)
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल (Android Mobile) है तो आप बड़े आसानी से अपने मोबाइल फोन के मदद से अपने नाम वाली रिंगटोन बना सकते हैं इसके लिए बस आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और जहां से आप कुछ एप्स का इस्तेमाल करके अपना नाम का रिंगटोन बना सकते हैं और उसे डाउनलोड करके अपने रिंगटोन अपने मोबाइल में लगा सकते हैं।
MOBIHOME :
MOBIHOME एक नेम रिंगटोन मेकर (Name Ringtone Maker) वाला ऐप (App) है जो आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने में मदद करता है आप MobiHome के मदद से अपने नाम का रिंगटोन बना सकते हैं और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रिंगटोन लगा सकते हैं।
अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाएं ? (Name Ringtone Download) अगर आपको यह आर्टिकल (ARTICLE) अच्छा लगा तो नीचे कमेंट (COMMENT) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट (Website) पर टेक्निकल (Technical) और कमाई (Earning) के रिलेटेड (Related) और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE :
Instagram Se Paisa Kaise Kamaye? CLICK HERE
Apni Website kaise Banaye 2020 , Hindi Me : CLICK HERE