मोबाइल से पैसा कैसे कमाए:
Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2020 : आज हम इस आर्टिकल में आपको मोबाइल से पैसा कमाने का तरीका बताएं गे अगर आप एंड्राइड मोबाइल फोन (Android Mobile Phone) का यूज करते हैं तो आप हर महीने लगभग 5000 से 6000 रुपया आराम से कमा सकते हैं आज हम इस आर्टिकल में आपको पांच (5) ऐसे बेस्ट तरीके बताने वाले हैं जिससे आप मोबाइल से यूज़ करके और अपने नॉलेज को यूज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
इंटरनेट (Internet) की दुनिया में तो ऐसे बहुत सारे ऐप्स (Apps) है जो क्लेम (Claim) करते हैं कि हम आसानी से उससे पैसा कमा सकते हैं और उन पर और बहुत सारे आर्टिकल (Article) , वीडियोस (Videos) इंटरनेट पर उपलब्ध हैं लेकिन हो सकता है कि वह ऐप्स फेक (Fake) हो सकती है? लेकिन आज हम जिन ऐप के बारे में बताने वाले हैं वह रियल (Real) में पैसा कमाने वाला ऐप है वह बिल्कुल फेक ऐप नहीं है जिससे आप ऐसा नहीं कमा सकते तो नीचे दिए गए एप्स को आप यूज करके आसानी से ऑनलाइन अर्निंग (Online Earning) कर सकते हैं।
मोबाइल से पैसा कमाने का 5 Apps :
अगर आप Student हैं या आप अगर घर पर रहते हैं और ऑनलाइन कुछ नहीं करते तो आप अपने मोबाइल के जरिए इन एप्स(Apps) का यूज करके आप आसानी से महीने का अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं आपको इसमें अपने नॉलेज (Knowledge) से , अपने एक्सपीरियंस ( Experience) से आप इन सारे ऐप्स का यूज करके आसानी से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।
1. WHATSAPP :
आज डिजिटल (Digital) की दुनिया में हर किसी के पास एक न एक स्मार्टफोन (SmartPhone) or एंड्राइड मोबाइल (Android Mobile) होता है लेकिन हर कोई अपने मोबाइल में व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल जरूर करता है आपको यह पता होगा कि व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल मैसेज (Massage) या वीडियो सेंड (Video Send) या फोटो सेंड (Photo Send) के लिए किया जाता है क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप का यूज करके हम पैसा भी कमा सकते हैं तो इसमें आपको हम व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए को बताने वाले हैं।
अब तो यह जानते हैं कि व्हाट्सएप से आप डायरेक्ट पैसा कमाने सकते लेकिन आप व्हाट्सएप ऐप (WhatsApp App) का यूज करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अपने व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) या अपने व्हाट्सएप कांटेक्ट लिस्ट वालों के साथ कोलैबोरेट (Colobrate) करके आप अच्छे से पैसे कमा सकते हैं सबसे पैसा कमाने में ड्रॉपशिपिंग (Drop Shipping) भी आता है इसमें आप ऑनलाइन रिटेल बिजनेस (Bussines) को भी चला सकते हैं व्हाट्सएप इस्तेमाल करके आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं आपको जिस एफिलिएट (Affiliate) कंपनी को प्रमोट (Promote) करना है आप उसके प्रोडक्ट (Product) को अपने व्हाट्सएप ग्रुप कांटेक्ट लिस्ट वालों तक पहुंचा सकते हैं और उसे प्रमोट करा सकते हैं अपने व्हाट्सएप ग्रुप के मदद से और आप उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
- WhatsApp Download Link : CLICK HERE
2. UC NEWS :
यूसी न्यूज़ (UC NEWS) एक ब्राउज़र की तरह यूज किया जाता है जो यूसी ब्राउजर के द्वारा बनाया गया है और हो सकता है कि आपके मोबाइल में यूसी ब्राउजर इस समय इंस्टॉल (Installed) हो लेकिन आपको यह बता दे कि आप यूसी ब्राउजर को इस्तेमाल करते हैं तो उससे आप अच्छे खासे पैसे ऑनलाइन की दुनिया में कमा सकते हैं । अगर आप यूसी ब्राउजर को इस्तेमाल करते हैं तो आपको यूसी ब्राउजर के होम पेज (Home Page) पर आपको बहुत सारे न्यूज़ आर्टिकल मिलेंगे वह आर्टिकल किसी के द्वारा लिखी गई है यह आर्टिकल यूसी ब्राउजर के द्वारा नहीं लिखी जाती है यह किसी अपलोडर (Uploader) के द्वारा बनाई जाती है।
इस ऐप को यूज करके आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको न्यूज़ आर्टिकल (News Article) या कोई ब्लॉक आर्टिकल (Blog Article) अपने मोबाइल से लिस्ट यूसी न्यूज एप (UC NEWS APP) पर अपलोड करना होता है और इसे पब्लिश करना होता है अगर आपका आर्टिकल अच्छा हुआ तो यूसी ब्राउजर उसे प्रमोट करता है और उसमें अच्छे खासे विजिटर भेजता है जिससे आपके रनिंग यूसी न्यूज एप के द्वारा बनने लगते हैं अगर आपका विजिटर ज्यादा हो जाए या आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक (Traffic) ज्यादा आए तो आपके आर्टिकल ज्यादा देख लेंगे और उस पर ज्यादा ट्रैफिक आएंगे तो आपका अर्निंग (Earning) भी ऑनलाइन (Online) की दुनिया में ज्यादा होने लगेगा।
- UC NEWS APP Download Link : CLICK HERE
3. DREAM11 :
Dream11 आपने कभी ना कभी Dream11 का तो नाम सुना ही होगा स्पोर्ट्स (Sports) की दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला dream11 App है इसमें आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं काफी आसान तरीके से Dream11 में आपको क्रिकेट (Cricket) , कबड्डी (Kabaddi) , फुटबॉल (Football) और भी बहुत सारे एस्पोर्ट्स Matches Games के बेट (BET) लगाए जाते हैं।
अगर आप ए स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं तो आपको Dream 11 जरूर खेलना चाहिए अगर आप क्रिकेट, फुटबॉल या कबड्डी में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं तो इस ऐप का यूज करके आप अच्छे खासे घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको सिर्फ पेट लगाने की जरूरत होती है अगर आपका नॉलेज (Knowledge) और आपका रुचि (Interest) ज्यादा होता है तो आप इसमें अच्छे खासे मिनटों में पैसा कमा सकते हैं।
इसमें आपको थोड़े बहुत पैसे लगाकर अपनी टीम (Team) को बनाना होता है और इसमें आपको अपने टीम को ऐसा बनाया जो ज्यादा खिलाड़ी अच्छे से खेल सके अगर आपके Player dream11 में बनाए हुए प्लेयर अच्छे से गेम प्ले कर रहे होते हैं तो आपका टीम आसानी से जीत सकता है इसमें अच्छे से अच्छे अंक लाने की जरूरत होती है और अच्छे से अच्छे फ्रेंड ला सकते हैं तो अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
- Dream11 Download Link : CLICK HERE
4. Instagram :

Instagram जी हां इंस्टाग्राम से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आज इंटरनेट की दुनिया में इंस्टाग्राम भी एक अपना अहम भूमिका बना चुका है इंस्टाग्राम में रोजाना हजारों लाखों की तादाद में इंस्टाग्राम (Instagram) को जॉइंट (Joint) करते हैं आने वाले समय में हो सकता है कि इंस्टाग्राम बहुत ही अच्छा फेसबुक (FACEBOOK) की तरह ऐप (app) बन सकता है अब इंस्टाग्राम फेसबुक का ही प्रोडक्ट बन चुका है आप इंस्टाग्राम से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको अपने अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर (Follower) को रखना चाहिए और बनाना चाहिए और अपने अकाउंट को फॉलोवर को अच्छे से ग्रो करना चाहिए जिससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिजिटल में अच्छे से आ सके।
अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर (Followers) है तो आप किसी ब्रैंड (Brand) को प्रमोशन (Promotion) के लिए कांटेक्ट कर सकते हैं और उसके ब्रांड के प्रोडक्ट (Product) को अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर (Instagram Followers) पहुंचाकर उसको Sell करा सकते हैं या प्रमोट (Promote) करा सकते हैं जिससे आप अच्छे खासे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम में आपको इसमें सिंपली अपने अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर को बनाना होगा और आपको अच्छे खासे ब्रांड के साथ कोलैबोरेट करके उनसे एफिलिएट मार्केटिंग (AFFILIATE Marketing) के तरफ Promote करना होगा जिससे आपके इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को पसंद आए और अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स तक उनके प्रोडक्ट को पहुंचा कर आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं।
- Instagram Download Link : CLICK HERE
5. Meesho :
घर से काम करने के लिए आपको Meesho ऐप बहुत ही बेहतरीन ऐप है जिससे आप हर महीने कम से कम ₹5000 से ₹10000 तक कमा सकते हैं इसमें आपको आसानी से अपने सोशल मीडिया या अपने कहीं पर भी शेयरिंग (Sharing) से पैसा कमा सकते हैं मैसो ऐप में आप उसके प्रोडक्ट को अपने द्वारा प्रमोट करा कर बेचना होता है अगर आप उसके प्रोडक्ट को दूसरों तक दूसरों से बेच पाते हैं तो उस कंपनी द्वारा आपको उस प्रोडक्ट पर कमीशन मिलता है और वह कमीशन (Commission) बहुत ही अच्छा खासा कमीशन देता है इसमें आपको समझ जाइए कि अपीलेट मार्केटिंग की तरह करना होता है आप इसके प्रोडक्ट को आप जैसे बेचवाये (sell) अपने अकाउंट के जरिए आप उसमें अकाउंट क्रिएट करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- Meesh Download Link : CLICK HERE
उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए सारे ऐप्स यूज़फुल (Usefull) हो और आप इन सारे ऐप्स (Apps) का यूज करके आप अच्छे खासे घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग (Online Earning) कर सकें आप कम से कम इन एप्स में से तीन ( 3 )एप्स का यूज करके आप जरूर देखें और हमारे वेबसाइट (Website) पर आकर नीचे कमेंट जरूर करें।
Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2020? hindi me अगर यह आर्टिकल (ARTICLE) अच्छा लगातो नीचे कमेंट (COMMENT) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट (Website) पर टेक्निकल (Technical) और कमाई (Earning) के रिलेटेड (Related) और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE :
- Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye? : CLICK HERE
- What is Social Media Marketing In Hindi? : CLICK HERE