IRCTC kya hai aur account kaise banaye ?
IRCTC kya hai aur account kaise banaye ?
आप लोगों में से हर कोई ट्रेन (Train) का सफर किया होगा| लेकिन आप सभी जानते हैं स्टेशन ( station) का माहौल कैसा होता है| ट्रेन में सफर ( travel) करने के लिए टिकट होना आवश्यक है और ना बिना टिकट सफर करते हैं तो आपको Fine देना पड़ता है। अगर आप सफर करते हैं तो टिकट (ticket) के साथ ही सफर ( travel) करें वरना ना करें।
लेकिन अगर आप टिकट काउंटर ( ticket counter) पर पहुंचते हैं तो वहां पर आपको लंबी लंबी लाइन और घंटो घंटो तक इंतजार ( wait) करना पड़ता है इससे कभी-कभी ट्रेनें भी छूट जाती है।
तो ऐसे में आप सोच रहे होंगे कैसे हम अपना टाइम बचा ( save time) ले तो आप घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक ( book your train ticket) कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कैसे यह कैसे मुमकिन है तो हां यह मुमकिन है ।
आज इस आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे कैसे आप घर बैठे अपने टिकट ऑनलाइन बुक ( online book ticket ) कर सकते हैं तो मेरे आर्टिकल को पूरा पढ़िए और समझिए आईआरसीटी क्या है और अकाउंट कैसे बनाएं ?
आईआरसीटीसी क्या है ? ( What is IRCTC ? )
आईआरसीटीसी वेबसाइट ( IRCTC website) से हम घर बैठे ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं इससे हमें आईआरसीटीसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने ( Create your account on IRCTC websitte ) की जरूरत होती है।
आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म “Indian railway catering and tourism corporation” होता है और जिस का हिंदी अर्थ “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” होता है|
अगर हमारे पास आईआरसीटी ( IRCTC) नहीं है तो हम किसी शॉप ( shop) पर जाते हैं या किसी साइबर कैफे ( cyber cafe) में जहां पर हमें अतिरिक्त पैसा ( extra money) देना पड़ता है और समय भी बर्बाद होता है तो ऐसे में आपके पास अगर आईआरसीटीसी अकाउंट है तो हो घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं|
आईआरसीटीसी अकाउंट के फायदे ( Benifits of IRCTC)
आईआरसीटीसी का फायदा तभी ले सकते हैं हमारा अकाउंट आईआरसीटीसी पे हो। आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट के अलावा ट्रेन का स्थिति ( status of train), सीट खाली ( blank seat) है या नहीं ट्रेन का रनिंग स्टेटस ( running status) के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं यह सेवा बिल्कुल निशुल्क है जब हम टिकट बुक करते हैं तो केवल टिकट का ही चार्ज ( only charge of ticket) देना पड़ता है कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं ( no extra charge) देना पड़ता है।
आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं (How to create IRCTC account )
जैसा कि आपको मालूम है आईआरसीटीसी से टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी अकाउंट होना जरूरी है आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है आप चाहे तो वेबसाइट या ऐप ( App or Website) दोनों में कहीं भी अपना अकाउंट बना सकते हैं।
तो चलिए आप कैसे हैं अकाउंट बना सकते हैं उसके स्टेप बाय स्टेप देखते हैं आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल और ईमेल आईडी ( IRCTC account ke liye Mobile aur E-mailid hona chahiye) होना चाहिए|
स्टेप 1.
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी का ऑफिशल वेबसाइट ( Go to official website) पर जाना होगा वहां पर आपको पेज के ऊपरी भाग में रजिस्टर ( register) और login का ऑप्शन मिलेगा अगर आपको नया बनाना है तो रजिस्टर पर क्लिक करें डायरेक्ट रजिस्टर करने के लिए आप लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं|
स्टेप 2.
इसके बाद आईआरसीटीसी एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको फुल डिटेल भरने होंगे जैसे कि सबसे पहले आप इंडिविजुअल सेलेक्ट ( Select Individual) कर ले और उसके बाद आप अपने यूजरनेम ( username) ( यूजरनेम में करैक्टर ,नंबर दोनों मिलाकर फील करें ) सिक्योरिटी क्वेश्चन ( security question) (सिक्योरिटी क्वेश्चन में आप उसी क्वेश्चन का आंसर दे जो आपको हमेशा याद रहे)
IRCTC kya hai aur account kaise banaye ?
फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, एंड डेट ऑफ बर्थ ( date of birth) ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर, पर्सनल डीटेल्स और इसके बाद रेजिडेंशियल डिटेल्स ( residential address) जैसे आपका एड्रेस ,कंट्री ( country), पिन कोड, स्टेट, सिटी, फोन नंबर फील करने के बाद कैप्चा कोड ( captcha code) फील करें और उसके बाद सबमिट ( submit) पर क्लिक करें ।आप अपना फॉर्म धीरे-धीरे और सही तरीके से फिल अप करें
स्टेप 3.
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें टर्म एंड कंडीशन ( term and conditions) एक्सेप्ट करना होगा। यह बात आप का कंफर्मेशन पेज ओपन होगा जिसमें आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो गया होगा|
इसके बाद अब आप लॉगइन पेज पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड के हेल्प से लॉगिन ( login with the help of userid and password) करें अब आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस वेरीफाई ( verify your mobile number and email id) किया जाएगा जिससे कि आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।अब मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए आप मोबाइल नंबर का ओटीपी इंटर करें और ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए ईमेल आईडी पर मिले ओटीपी को फील करके।
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है अब आप अपने अकाउंट के द्वारा रेलवे टिकट बुक ( now we are ready to book you train ticket) कर सकते हैं।अब आपको स्टेशन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने घर पर बैठ कर खुद और किसी का भी टिकट बुक कर सकते हैं।
दोस्तों हमें उम्मीद है आपको आईआरसीटीसी ( IRCTC) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Ye bhi padhe :-
Viral Wishing Script Website Kaise Banaye?.