गूगल पे से पैसा कैसे कमाए?(Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye?)
Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye? Hindi Me : क्या आपने भी गूगल पे का नाम सुना होगा जी हां आपने जरूर गूगल पे का नाम सुना था क्योंकि इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल पर एक अपना स्थान बना चुका है और आज हम इस पोस्ट में गूगल पे से पैसा कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं|
आज यूपीआई ट्रांजैक्शन UPI( Unified Payment Interface) का समय चल रहा है बहुत सारे लोग घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन(Smart Phone) के मदद से कई प्रकार के ट्रांजैक्शन(Transaction) यानी कि ऑनलाइन लेनदेन कर लेते हैं जैसे कि आप जानते हैं कि मोबाइल रिचार्ज(Mobile Recharge), इलेक्ट्रिसिटी बिल(Electricity Bill) , मनी ट्रांसफर(Money Transfer) जैसे और भी बहुत तरह के ट्रांजैक्शन गूगल पर से किया जाता है क्या आपको पता है कि गूगल पर से पैसे भी कमाए जा सकते हैं तो आप सब कभी ना कभी अपने मोबाइल में गूगल पर का इस्तेमाल(Use) किए होंगे और बहुत सारे लोग स्मार्ट फोन में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए गूगल पर का इस्तेमाल करते हैं।
गूगल पे के माध्यम से आज पूरे विश्व में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन(Online Transaction) का बहुत ही आसान (Easy) और सबसे ज्यादा सेव(Safe) गूगल पे को प्राथमिकता मिलती है और गूगल पर मैं सभी बैंकों के द्वारा ट्रांजैक्शन के जाते हैं और पूरे विश्व में गूगल पर का नाम फैल चुका है जो कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम से जाना जाता है।
गूगल पे क्या है? ( What Is Google Pay?)
गूगल पे एक मोबाइल एप(Mobile App) है जो गूगल के द्वारा लॉन्च(Launch) किया गया है और यह भारत के राष्ट्रीय भुगतान द्वारा विकसित यूपीआई(UPI) के आधारित लॉन्च किया गया है गूगल पे को जीपे (GPAY) पर भी कहा जाता है गूगल द्वारा यूपीआई मनी ट्रांसफर के लिए लांच किया गया पहला ऐप जो है गूगल तेज (GOOGLE TEZ) के नाम से जाना जाता था । लेकिन इसका बाद में इसका नाम बदलकर गूगल पे रख दिया गया।
गूगल पर ट्रांजैक्शन के मामले में सबसे आसान ऐप है जिसमें सिर्फ अमाउंट दर्ज करने के बाद भुगतान पर टच करने के बाद वहां से आपका पैसा ट्रांजैक्शन हो जाएगा।
गूगल पे से ट्रेन Ticket, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर किया जा सकता है बल्कि प्रत्येक मनी ट्रांसफर पर गूगल पे द्वारा आपको रीवार्ड(Reward) भी प्राप्त होता है जिस पर आपको कैशबैक दिया जाता है।
- Online Earning Kaise Kare In Hindi? :- CLICK HERE
गूगल पे में खाता कैसे खोलें(How To Open Google pay Account?)
अगर आप गूगल पेपर खाता खोलना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए सारे बातों का ध्यान रखना होगा.
1. आपके पास कोई भी बैंक का एक खाता होना अनिवार्य है.
2. और उस बैंक में आपका मोबाइल नंबर अकाउंट से लिंक हो ना जरूरी है जिस पर s.m.s. द्वारा आपकी बैंक की इंफॉर्मेशन प्राप्त हो सके.
3. उस बैंक का आपके पास एटीएम या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है.
गूगल पे को कैसे इस्तेमाल करें(How To Use Google Pay?)
अगर आप गूगल पर को अपने मोबाइल में चलाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे ऐप्स स्टेप्स को फॉलो करें और अपने मोबाइल के जरिए गूगल पर द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (Online Transaction) करे।
Step 1. : गूगल पे को इंस्टॉल(Install ) और वेरिफिकेशन (Verification) करें.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल पर ऐप को इंस्टॉल करना होगा उसके बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर उसमें क्रिएट अकाउंट(Create Account) करें ।
Step2: गूगल पे को वेरीफाई कैसे करें? ( How To Verify Google Pay?)
अपने मोबाइल में गूगल पर ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर उसमें अपने बैंक खाते को दर्ज करने के बाद s.m.s. कांटेक्ट और लोकेशन के लिए एलाऊ करें.
फिर उसके बाद ऑटोमेटिक(Automatic) रूप से आपका ईमेल आईडी(Eail Id) का पता चलेगा कंटिन्यू(Continue) पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में ओटीपी(OTP) प्राप्त होगा ओटीपी गूगल पर ऐप वेरीफाई करने के लिए होगा ध्यान रहे कि ओटीपी(OTP) सीमित समय तक ही वेद रहता है।
Step 3: अपने गूगल पे को लॉक कैसे रखें?
आप अपने गूगल पर को स्क्रीन लो लॉग द्वारा अपने गूगल पर ऐप को लॉक कर सकते हैं आप अगर जब ट्रांजैक्शन करना चाहेंगे तो आप अपने गूगल पर ऐप पर या यूपीआई ट्रांजैक्शन पर गूगल पर या यूपीआई पिन बना सकते हैं जो आपको ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के समय यूपीआई सेक्शन में डालना होगा।
Step 4: गूगल पे में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें?( How To Add Bank Account In Google Pay? )
आप अपने बैंक अकाउंट को गूगल पर के ऐप में लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप स्कोर फॉलो करें.
1: आपको ऐप खोलने के बाद आपको अपने नाम वाले सेक्शन( नाम पर ) पर टच करना है।
2: फिर आपको दूसरे पेज में एड बैंक अकाउंट वाले सेक्शन पर क्लिक करना है।
3: उसके बाद आपके स्क्रीन पर कई बैंकों के विकल्प सूचित दिखाई देंगे आप अपने बैंक अकाउंट या बैंक का नाम चुन सकते हैं। अपने बैंक को चुनने के बाद आपको एक एलाऊ(Allow) का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
फिर उसके बाद आपको ओके का ऑप्शन क्लिक करना होगा।
Bank Account Verify
4: आपके मोबाइल नंबर जो बैंक में दिया उस पर वेरीफिकेशन एसएमएस भेजा जाएगा।
5: मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा उसमें न्यू बैक अकाउंट कॉलिंग और अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की समाप्ति तिथि और एटीएम डेबिट कार्ड के लास्ट 6 डिजिट वाला अंक दर्ज करना होगा।
6: फिर आपको एक तीर जैसे दाएं कोने में वहां पर टाइप करना होगा जो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उस ओटीपी के द्वारा आप अपने एटीएम पर डालना होगा और आखिर में सही चिन्ह पर क्लिक करना होगा।
7: उसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन सेट करने के लिए दिया जाएगा आप उसमें 4 डिजिट या उससे अधिक का पिन सेट कर सकते हैं।
8: आपको एक s.m.s. द्वारा टेक्स्ट मैसेज मिलेगा जिसमें आपको पूरी जानकारी आप की पुष्टि कराई जाएगी पर यूपीआई पिन सीट हो चुका रहेगा ।
9: और अब आपका ये गूगल पे का खाता खो चुका है जिसे आप उपयोग कर सकते हैं।।।
- Blogging Karne Ke Liye Kya Jaruri 2020 :- CLICK HERE
गूगल पे से पैसा कैसे कमाए? (How To Earn Money From Google Pay?)
जब आपका गूगल पर का खाता नया रहेगा तो उस पर ₹1 दूसरे को सेंड करके कैशबैक के द्वारा पैसा कमा सकते हैं!
जब आप अपने किसी कांटेक्ट नंबर वाले को गूगल पर के द्वारा ₹1 भेजेंगे तो आपको तुरंत ₹5 का कैशबैक मिलेगा जो आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जल्द ही हो जाएगा ट्रांजैक्शन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1: पहला ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको न्यू पेमेंट बटन पर क्लिक करना होगा.
2: न्यू पेमेंट करने के लिए आपको यूपीआई आईडी (UPI I’D)और या Qr-Code का ऑप्शन पर क्लिक करें और यूपीए अकाउंट को चुने.
3: आप जिस व्यक्ति के पास पैसा भेजना चाहते हो उसका यूपीआई नंबर दर्ज करें जिस पर आप पर करना चाहते हो उसके बाद अपनी यूपीआई पिन एंटर करें और पैसा भेजें.
4: उसके तुरंत बाद ही आपको ₹21 का कैशबैक Caseback प्राप्त हो जाएगा जो आपके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से ऐड कर दिया जाएगा ।
और भुगतान करने के बाद आपको एक एसएमएस द्वारा टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा जिसमें ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी होगी।
Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye?
गूगल पे को शेयर से पैसा कमाए? (How To Earn Money From Share?)
अगर आपके पास गूगल पे के अकाउंट है तो आप उसे दूसरों के पास शेयर करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने गूगल पे अकाउंट के द्वारा रेफरल लिंक (Referal Link) शेयर से पैसा कमा सकते हैं .
1: आप अपने गूगल पर अकाउंट को खोलें और उसके राइट के तरफ प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर क्लिक करें।
2: वहां पर आपको इनवाइट एंड अर्न सेक्शन में इनवाइट पर क्लिक करे।
अपने रेफरल लिंक को व्हाट्सएप (Whatsapp) फेसबुक(Facebook) जैसी और भी सोशल मीडिया(Social Media) पर शेयर करके इनवाइट करके पैसा कमा सकते हैं।
गूगल पे से पैसा कैसे कमाए? (Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye?)
गूगल पे से आप हर महीने अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं नीचे दिए गए बातों को अच्छे से पढ़ें और गूगल पर के द्वारा हर महीने अच्छे खासे पैसे कमाए।
1: इनवाइट (Invite) करके पैसा कमाए?
अगर आप गूगल पर ऐप को यूज करते हैं तो आप अपने गूगल पर एप के द्वारा आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं बस आपको अपने रीवार्ड लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करके रिकॉर्ड कमा सकते हैं और हर उस व्यक्ति के हर एक पहले ट्रांजैक्शन पर आपको ₹101 का रिवार्ड मिल सकता है।
2: पैसे भुगतान करके पैसे कमाए?
आप अपने गूगल पे अकाउंट से दूसरों के पास या ऑनलाइन पेमेंट बिल को पेमेंट करके पैसे कमा सकते हैं अब अपने गूगल पर से Rs.150 से अधिक करके आप हजार रुपया(Rs .1000) तक का कैशबैक ले सकते हैं।
3: लकी फ्राईडे (Licky Friday) स्क्रैच कार्ड:
जब आप गूगल पर के द्वारा 500 से अधिक पेमेंट ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको गूगल पर द्वारा आपको लकी फ्राईडे स्क्रैच कार्ड मिलता है जो कि हर फ्राइडे को उसमें स्क्रैच करने को दिया जाता है उसमें आपको ₹1000 तक को जीत सकते हैं।
गूगल पे के बैलेंस को कैसे चेक करें? ( How TO Check Balance in Google Pay? )
अगर आप गूगल पे को यूज़ करते हैं तो आप कभी ना कभी अपने गूगल को के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1: सबसे पहले आपको गूगल पर एक को खोलना होगा नीचे स्क्रॉल करने के बाद चेक अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें.
2: उसके बाद आपको यूपीआई पिन(UPI PIN) दर्ज करना होगा उसके बाद आपके खाते में बचा हुआ पैसा (Balance) दिखाई देगा जो आपका अकाउंट और गूगल पे पैसा होगा।
Thank You!!!