गूगल मैप में अपना घर का एड्रेस कैसे डालें ?
Google Map Par Apna Address Kaise Dale Hindi: बढ़ती हुई इस टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में यानी कि डिजिटल (Digital) कि इस दुनिया में आपने कभी ना कभी यह तो जरूर सोचा होगा कि अपना घर या अपना लोकेशन (Location) गूगल मैप (Google Map) पर जरूर दिखाएं या अपना घर का मैप पर कैसे लोकेशन डालें यह तो आपने कभी ना कभी सोचा होगा और यह भी सोचा हुआ कि हमारा घर का एड्रेस (Address) गूगल मैप (Google Map) पर कैसे दिखाई जाता है तो आज हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने का कोशिश करेंगे और अपने एड्रेस को गूगल मैप पर कैसे डालते हैं इसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।
गूगल मैप एक मैप प्लेटफार्म(Platform) में जहां से आप किसी भी लोकेशन (Location) का एड्रेस (Address) या आप मैप या लोकेशन को देख सकते हैं अगर आपको कहीं जाना हो तो आप गूगल मैप (Google Map) कभी सहारा लेते होंगे लेकिन आज हम आपको इसमें बताएंगे कि अपना एड्रेस गूगल मैप पर कैसे डाल सकते हैं और अपने घर का लोकेशन गूगल मैप पर कैसे दिखा सकते हैं आज हम आपको इसके बारे में कुछ ट्रिक के माध्यम से बताने वाले हैं ।
गूगल मैप क्या है ? (What is Google Map?)
गूगल मैप जो कि 8 जुलाई 2005 में Google द्वारा लांच किया गया था जो कि एक एप्लीकेशन (Application) है जिसमें आपको पूरी दुनिया का मैप दिखाया जाता है और उसका मालिक गूगल है गूगल मैप को पहली बार अमेरिका में बनाया गया था जो कि गूगल द्वारा Free दी जाने वाली सर्विस है गूगल मैप में आप रोड (Road) , कंट्री (Country) , अपने घर (Home) का एड्रेस (Address) आसानी से देख सकते हैं आप किसी भी लोकेशन को देखने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं जिसका नाम है गूगल मैप ।।
- Official Site : maps.google.com
गूगल मैप में एड्रेस कैसे डालें ? (How to Enter Address in Google Map? )
अब हम आपको गूगल मैप (Google Map) पर लोकेशन (Location) डालने के ट्रिक्स बताएं आने वाले हैं जिसकी सहायता से आप अपने घर का लोकेशन गूगल मैप पर डाल सकते हैं ।
इसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं जियो कि आप मोबाइल (Mobile) के सहायता से आसानी से कर सकते हैं मैंने जैसे आपको मोबाइल की सहायता से बताया है आप उसे लैपटॉप (Laptop) या डेक्सटॉप (Desktop) के साथ ऐसे भी उसी तरह गूगल मैप पर अपने घर का एड्रेस आसानी से डाल सकते हैं ।।
1st : आपको सबसे पहले अपने मोबाइल (Mobile) में गूगल मैप एप्लीकेशन (Google Map Application) को Open करना होगा और उसे फूली लोड होने दें।
2nd : के बाद आपको लेफ्ट में मीनू बार (Menu Baar) पर क्लिक करके उस मीनू में से आपको ” Add A Missing Place ” को चुनना होगा।
3rd : उसके बाद आपको एक फॉर्म (Form) टाइप का दिखाई देगा आप उसमें अपने घर का Name , एड्रेस (Address) , कंट्री (Country) , प्राइमरी फ़ोन नम्बर ( Primary Phone Number) , ऑफिशियल वेबसाइट (Site) या फोटो (Photo) भी आप लगा सकते हैं आप जिस दुकान का या घर का एड्रेस गूगल मैप पर डालना चाहते हैं उसे आप उस फॉर्म को फिल करके आसानी से डाल सकते हैं ।
Final : आपको इसमें सबसे इंपोर्टेंट किया है कि आपको इसमें अपने लोकेशन का कैटेगरी जरूर अच्छे से जुड़ें और आप इसमें अपने घर या हो सके तो उसका फोटो जरूर ऐड करें।
Important :
अगर आपने गूगल मैप पर अपना एड्रेस डाला है तो आप को कम से कम 2 से 4 घंटे गूगल मैप आपके एड्रेस काे रिव्यू (Review) करेगा और आपको आपके मेल पर वेरीफिकेशन (Verification) का मेल (Mail) कर देगा और आपका एड्रेस गूगल मैप पर चढ़ जाएगा ।
Google Map Par Apna Address Kaise Dale ?: अगर यह आर्टिकल (ARTICLE) अच्छा लगा तो नीचे कमेंट (COMMENT) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट (Website) पर टेक्निकल (Technical) और कमाई (Earning) के रिलेटेड (Related) और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE:
Top Best Photo Editing Apps in 2020 : CLICK HERE
Instagram Se Paisa Kaise Kamaye : CLICK HERE |