Gmail ka password change aur recover Karen.
इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं आप अपने जीमेल का पासवर्ड चेंज ( password change) करेंगे अगर आप अपना पासवर्ड भूल ( Bhul) गया है तो कैसे चेंज करें। आपको इस आर्टिकल में इस समस्या का पूरा समाधान मिलेगा। जीमेल (Gmail) का इस्तेमाल नॉलेज transfer करने के लिए क्रिएट (Create) किया जाता है जैसे किसी को फोटो ( photo) भेजना या वीडियो ( video) भेजना या कोई डाक्यूमेंट्स ( document) भेजना इसके लिए जीमेल का यूज किया जाता है।
Gmail ka password change aur recover Karen.
कई बार ऐसा होता है कि हम जीमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं क्योंकि आज का हर एप्लीकेशन में पासवर्ड लगाया जाता है और ध्यान नहीं रहा था कि इसका पासवर्ड क्या लगाया है।
तो आइए इस आर्टिकल में कैसे आप अपने पासवर्ड को रिकवर ( Recover your password) करेंगे या अपने पासवर्ड को चेंज करेंगे। जीमेल डॉक्यूमेंट शेयर ( Document share) करने का एक बहुत बड़ा नेटवर्क ( Network) बन गया है।
जीमेल पासवर्ड
मैं अपना पासवर्ड 4/ 5 months में बदलता रहता हूं क्योंकि बहुत सारे दोस्त या हैकर ( friend or Hacker) जो आपके अकाउंट को ओपन करने के कोशिश करते रहते है। इससे आपका अकाउंट सुरक्षित ( account secure) रहता है।अगर आपका पासवर्ड किसी को पता चल जाए तो हां आप अपना पासवर्ड चेंज कर ले वरना आपका अकाउंट का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर कोई अपना अपना डाक्यूमेंट्स ( Document) जीमेल पर अवेलेबल ( available) रहता है तो अगर आपका पासवर्ड किसी को पता चल जाता है तो किसी बड़ी मुसीबत में पढ़ सकते हैं इसलिए अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आप अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज ( password change) करते रहना चाहिए।
जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करें?
पासवर्ड चेंज करना बहुत ही आसान है। आप जीमेल का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ( Follow step by step) और आसानी से अपने ईमेल अकाउंट का पासवर्ड चेंज करें।
Step 1. अपना जीमेल अकाउंट ओपन करें
सबसे पहले आपको ईमेल का ऑफिशल वेबसाइट ओपन www.gmail.com कर लेना है वहां पर लॉगइन बटन ( login) पर क्लिक करके आप अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर लॉग इन ( login) करना है।
Step 2. सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें
होम पेज पर राइट साइड कॉर्नर ( right side corner) में आपको सेटिंग आइकॉन ( settings icon) दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। उसके बाद आप पासवर्ड सेटिंग में ऑप्शन में आ जाएंगे।
Step 3. Accounts and import
सेटिंग पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अकाउंट्स एंड इंपोर्ट (Accounts and import) का ऑप्शन दिखाई देगा मैं अकाउंट इंपोर्ट पर क्लिक करते हैं एक नया पॉप ( New popup )ओपन होगा जिसमें आपको चेंज पासवर्ड( change password) का ऑप्शन दिखाई देगा ऐसे आप नीचे इमेज में देख सकते हैं
Step 4. Enter your password
चेंज पासवर्ड पर क्लिक करते हैं आपको एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें आप अपना जीमेल अकाउंट का पासवर्ड इंटर करके नेक्स्ट बटन ( next button) पर क्लिक करना है
Step 5. Enter your new password
नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं आपको नया पासवर्ड बनाने के लिए दो ब्लॉक ( blog) दिखाई देगा न्यू पासवर्ड एंड कंफर्म न्यू पासवर्ड ( new password and conform new password)। कंफर्म न्यू पासवर्ड में भी आप ऊपर जो पासवर्ड लगाया है उसे सेम टू सेम फील करके चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें।
Step 6. Change password
चेंज पासवर्ड पर क्लिक करते हैं आपको स्क्रीन पर मैसेज मिलेगा your password was changed. इसमें आपको बताया जाएगा कि आप पर ईमेल का पासवर्ड चेंज हो गया है।उसके बाद गेट स्टार्टेड पर क्लिक ( Click on get started) करके आप अपना जीमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे मोबाइल में लॉगिन भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप ऊपर दिए गए स्टेप से अपना पासवर्ड आसानी से चेंज कर सकते हैं।
जीमेल पासवर्ड को रिकवर ( Recover) कैसे करें.
अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो अपने जीमेल पासवर्ड को कैसे पता करेंगे। तो दोस्तों मैं आपको बताने जा रहा हूं कैसे आप अपनी जीमेल पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं आप मेरे स्टेप बाय स्टेप को फॉलो ( follow step by step) कीजिए और अपना पासवर्ड को रिकवर करें|
Step 1. Open Gmail account
पहले आपको जीमेल क्या ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर साइन इन पर क्लिक करना है
Step 2. Enter your mail
इसके बाद आपको एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी ( e-mail id )इंटर करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है|
Step 3. Forget password
अगले पेज पर आपको पासवर्ड इंटर करने का ऑप्शन मिलेगा लेकिन आपको पासवर्ड इंटर नहीं करना है उसके नीचे फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक ( click on forget password) करना है।
उसके बाद आपको एक ऐसा ऐसा पेज दिखाई देगा जो आपसे इंटर द लास्ट पासवर्ड यू रिमेंबर ( enter the last password)आपको जो भी पासवर्ड लास्ट पासवर्ड याद है उसको फील करें अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप ट्राई डिफरेंट क्वेश्चन ( try different question) पर क्लिक करें|
रिसेप्शन पर क्लिक करते जो आपके ई-मेल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरआएगा जो आप ओटीपी को फील करके अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप ऊपर दिए गए स्टेप से अपना पासवर्ड आसानी से चेंज कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगाओ तो इसे शेयर करें अपने दोस्तों में अगर आप इस पोस्ट के रिलेटेड कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन आपके लिए खुला है वहां पर कमेंट कर सकते हैं।
Padhe :-Paytm se paise kaise kamaye?
TikTok Video Download Without WaterMark 2020 In Hindi.
THANKS FOR READING