Facebook se paisa kaise kamaye.
Facebook se paisa kaise kamaye.
फेसबुक (facebook) से पैसा कैसे कमाए? और फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका इस आर्टिकल में हम लोग यही जाने वाले हैं फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं ( how to earn from facebook)और पैसा कमाने का तरीका क्या है?
आजकल हर किसी के पास चाहे ओ छोटा हो या बड़ा सबके पास एक या एक से अधिक फेसबुक अकाउंट ( facebook account) जरूर होता है मतलब आजकल हर कोई फेसबुक पर मौजूद है अगर किसी के पास स्मार्टफोन ( smartphone) है तो सबसे ज्यादा फेसबुक का ही इस्तेमाल करता है।
आज तक आपने फेसबुक पर केवल किसी का पोस्ट पढ़ते हैं या अपना पोस्ट लिखते हैं कमेंट ( comment) करते हैं शेयर ( share ) करते हैं फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं क्या आप जानते हैं कि फेसबुक का इस्तेमाल करके पैसा भी कमाया जा सकता है अगर ऐसा हो कि हम फेसबुक चलाते हो फिर पैसे कमा ले इससे अच्छी बात क्या हो सकती है आज हम आपको बताएंगे फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं ( how to earn money from facebook )और पैसे कमाने का तरीका क्या है?
यह तो सबको पता है कि फेसबुक अभी दुनिया के नंबर वन ( No. 1 social networking site) सोशल नेटवर्किंग साइट बन गया है और अगर आप एक फेसबुक यूजर हैं तो आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक क्या है ( facebook kya hai ?)
आज के जमाने में कोई भी ऐसा इंटरनेट यूजर ( internet user) नहीं है जो फेसबुक के बारे में नहीं जानता होगा। यह एक सोशल नेटवर्किंग साइट ( social networking site) है जिसका इस्तेमाल नया फ्रेंड या अपने रिश्तेदार या दोस्तों से जुड़ सकते हैं और बातें कर सकते हैं फेसबुक टोटली फ्री ऐप है जिसे हम फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं अकाउंट बना सकते हैं पेज ( create page) बना सकते हैं और ग्रुप बनाकर ( create group) इस्तेमाल कर सकते हैं
फेसबुक से पैसा कमाने में आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट ( investment) नहीं करना होता है अगर आप अपना अकाउंट ग्रुप या पेज बनाते हैं तो इसके लिए कोई भी रुपया नहीं देना होता है लेकिन हां आप अपने ग्रुप पेज से पैसा कमा सकते हैं
download facebook :- Click here
फेसबुक पैसा कैसे कमाता हैं|( facebook kaise earn karta hai )
अगर आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर फेसबुक पैसा कैसे देता है फेसबुक के पास पैसा कहां से आता है तो आप अगर फेसबुक यूज़ करते हैं तो आप अपने पेज पर देखते होंगे कि स्पॉन्सर्ड ऐड ( sponsered ads) आता है और जिसका भी ऐड होता है ओ फेसबुक को पे करता है ।अगर आप भी कोई पेज चलाते हैं तो आप कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं तो पोस्ट बूट ( boot post) का ऑप्शन मिलता है और पोस्ट बुक पर क्लिक करते हैं आपसे कुछ रुपया मांगा जाता है ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इसके लिए आपको फेसबुक पर क्या देना पड़ता है।
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए
•स्मार्टफोन ( smartphone)
•नेट कनेक्शन (internet connection)
•फेसबुक अकाउंट ( facebook account)
•रूचि अनुसार कोई भी एक पेज या ग्रुप ( any page or group)
जिससे आप ज्यादा से ज्यादा यूज़र आपके पेज या ग्रुप पर विजिट करें
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए ( how to earn from facebook)
1. फेसबुक पेज बनाएं ( create facebook page)
अब आप यह सोचा कि आप किस टॉपिक ( topic) पर लिख सकते हैं या उस टॉपिक के बारे में आपके पास ज्यादा नॉलेज ( knowledge) है उसके हिसाब से आप अपना पेज बनाएं अपने फेसबुक पर बहुत सारे पेज देखे होंगे और उसमें लिखे कमेंट या शेयर करते होंगे पढ़ते होंगे और आपको कई पेज स्पॉन्सर्ड ( sponsered page) में दिखाई दिए होंगे फेसबुक पेज इसी से पैसा कमाता है
यदि आप अपने रुचि अनुसार फेसबुक पेज बनाते हैं तो आप उस उस में ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेंट एक सकते हैं और अपने फॉलोअर्स ( followers) को अच्छे से नॉलेज दे सकते हैं जिसे वे अपने दोस्तों में उस पेज को शेयर करेंगे जिससे आप पेज को पेल लाइक फॉलोअर्स और बनेंगे अब अगर आपका पेज पर अच्छा लाइक आ जाता है तो किसी भी ब्रांड का आप ऐड ( ads) कर सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
Facebook se paisa kaise kamaye.
2. फेसबुक ग्रुप से पैसा कमाए ( Facebook page se paisa kamaye)
फेसबुक ग्रुप एक ऐसी जगह है जहां आप बहुत सारे फ्रेंड्स को ग्रुप में जोड़ सकते हैं अगर आपके ग्रुप में ज्यादा से ज्यादा मेंबर ( members) होते हैं तो अगर आप कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं और ज्यादा लाइक कमेंट आता है तो आप उस ग्रुप में कोई भी स्पॉन्सर्ड पोस्ट ब्लॉग का लिंग डालकर आप पैसे कमा सकते हैं और अपने ग्रुप मेंबर्स के लिए कुछ पोस्ट भी करते रहे ताकि आपके ग्रुप मेंबर उसमें इंगेज ( engage) रहे और एक्टिव ( active ) रहे ताकि आप जो भी प्रोडक्ट सेल ( product sell) करना चाहे उसे ग्रुप में डाल कर आप पैसे कमा सकते हैं
3. एफिलिएट मार्केटिंग ( affiliate marketing)
फेसबुक पर आप एफिलिएट मार्केटिंग ( affiliate marketing) सभी पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको एफिलिएट अकाउंट ( affiliate account) बनाना होगा आप फ्लिपकार्ट (flipkart),अमेजॉन ( Amazon), पेटीएम ( Paytm) जैसे कई दूसरे साइट पर आप अपने एफिलिएट अकाउंट बना लें और वहां से आपको प्रोडक्ट का लिंक ( link) मिल जाएगा जो आप अपने पेज या ग्रुप में शेयर करेंगे और जो भी उस लिंक पर क्लिक कर कर कोई भी प्रोडक्ट खरीदना है तो उसका कमीशन आपको मिलता है इसी को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।
4. प्रमोशन एंड एडवरटाइजिंग ( promotion and advertising)
अगर आप फेसबुक पर कोई पेज ग्रुप चलाते हैं और जिस पेज पर मेंबर और लाइक ज्यादा है तो कोई भी प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट कर सकते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद है हमें आप आर्टिकल को पूरा पढ़े होंगे फेसबुक से पैसा कैसे कमाए और कैसे फेसबुक पेज से रुपया कमाए। अगर इसके बारे में कोई भी सुझाव देना हो तो आप कमेंट सेक्शन में साझा कर सकते हैं ।
ise bhi padhe:- Google Adsense क्या है और कैसे काम करता है?
Apni Website kaise Banaye 2020 , Hindi Me.
थैंक्स