Email ID kaise banaye (Google account) ?
आज हम लोग इस आर्टिकल में जाने वाले हैं ईमेल आईडी ( Email id) कैसे बनाते हैं ? अगर आप इंटरनेट चलाते हैं और आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आपको इंटरनेट ( internet) का कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। आप देखते हैं अगर आप गूगल प्ले स्टोर ( Google pay store) पर कुछ डाउनलोड ( Download) करते हैं तो वहां पर सबसे पहले गूगल अकाउंट लॉगइन ( Google account login) करना पड़ता है।
Email ID kaise banaye (Google account) ?
आप अगर कोई भी एप्लीकेशन (Application )को इंस्टॉल ( Install )करते हैं तो उसमें साइन अप ( Sign up) करने के लिए ईमेल आईडी का होना जरूरी है ताकि जो भी इंफॉर्मेशन ( information) हो वह आपको मैसेज ( message) के द्वारा मिल सके लेकिन आप मोबाइल नंबर के द्वारा भी लॉगिन कर सकते हैं। ईमेल आईडी के द्वारा आप किसी को भी फोटो ( Photo) , वीडियो ( Video) , Document का फाइल को भेज सकते हैं कांटेक्ट करने के लिए ईमेल का बहुत ज्यादा यूज़ किया जाता है इस पोस्ट में जीमेल ईमेल अकाउंट ( Gmail email account)कैसे बनाएं के बारे में जानने वाले हैं।
ईमेल आईडी क्या है ?
ईमेल अकाउंट को हम गूगल अकाउंट ( Google account) कहते हैं| आज हम सभी जानते हैं कि गूगल अकाउंट यानि ईमेल आईडी ( Email id) बनाना कितना जरूरी हो गया है क्योंकि अगर आप कोई भी शॉपिंग ( Shopping) करते हैं या नया मोबाइल ( New mobile) लेते हैं तो उसमें कोई भी एप्लीकेशन चलाने के लिए ईमेल आईडी होना आवश्यक होता है। ईमेल आईडी को हम 3 भाग में डिवाइड ( Divide in 3 parts) करते हैं जैसे पहले यूजरनेम ( Username) उसके बाद एट द रेट ( @ )और आखिर में जिस वेबसाइट से आप अपना ईमेल बनाते हैं ईमेल अकाउंट बनाने के बहुत सारे वेबसाइट है ( Eg:- [email protected]) जैसे माइक्रोशॉक ( Microsoft), याहू ( Yahoo) हॉटमेल ( hotmail) रेडिफमेल ( Rediffmail) और जीमेल {Gmail} यह सब पॉपुलर साइट ( popular site) है|
ईमेल अकाउंट बनाने का तरीका
1. ईमेल अकाउंट बनाने के लिए पहले जीमेल की ऑफिशियल वेबसाइट (Gemail official website) पर जाना होगा या नीचे क्लिक कर कर आप जीमेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं|
2. आप जैसे ही ऊपर लिंक पर क्लिक करेंगे उसके बाद ऐसा इंटरफेस ( Interface) आएगा|
जैसे आपको फर्स्ट ब्लॉक ( First blog) में दिख रहा है फर्स्ट नेम एंड लास्ट नेम यहां पर आप अपना फर्स्ट नेम ( Fill first name and last name) और लास्ट नेम भरे ( जैसे विराट कोहली तो इसमें फर्स्ट नेम विराट और लास्ट नेम कोहली )उसके बाद आप अपना यूजरनेम यूज कर सकते हैं आप अपने हिसाब से यूजरनेम ( Username) चेंज करें अगर वह अवेलेबल ( Available) नहीं है तो आपको और भी बहुत सारे लिस्ट दिखाई दे देगा उसमें से आप किसी एक को सिलेक्ट ( Select) कर सकते हैं|
उसके बाद आप अपना पासवर्ड ( password) बना सकते हैं फर्स्ट ब्लॉक में क्रिएट पासवर्ड ( create password) करें और सेकंड में कंफर्म पासवर्ड ( Confirm password)करें।आप जो भी पासवर्ड चेंज ( password change) करें याद रहे आपको हमेशा ध्यान रहे आपका पासवर्ड क्या है ।पासवर्ड में आप लोहार केस ( Lower case) , अपर केस ( Upper case) और सिंबल यूज ( Symbol use ) करें ताकि आपका पासवर्ड स्ट्रांग ( password strong ho) हो।
नेक्स्ट tab में आप अपना डेट ऑफ बर्थ ( Date of Birth) फिल करें उसके बाद जेंडर ( Gender select kare male ya female) पुरुष मेल महिलाएं तो फीमेल पर क्लिक करें उसके बाद मोबाइल नंबर फिल करके
लोकेशन में अपने कंट्री का नाम सेलेक्ट ( Select the name of country) करें जैसे मैं इंडिया में रहता हूं तो इंडिया सिलेक्ट करूंगा उसके बाद नेक्स्ट स्टेप ( next step) पर क्लिक करें|
उसके बाद आपके सामने एक ऐसा ऊपर फोटो में जो आपको दिख रहा है वैसा पेज ओपन होगा जो गूगल टर्म्स एंड कंडीशन ( Google terms and condition) के नाम से होगा उसको आप चाहे तो पढ़ सकते हैं या फिर नीचे स्क्रॉल करके आई एग्री ( I Agree) पर क्लिक करें।
उसके बाद अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए फोन नंबर के ब्लॉक में आप अपना मोबाइल नंबर ( mobile number) फील करके नीचे टेक्स्ट मैसेज पर टिक ( tick on text message) करें और नीचे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के द्वारा एक कोड ( Code) आएगा जिसे आप फिल करके अपना अकाउंट को वेरीफाई कर ले
करते hi आपको वेलकम का एक नया पेज ओपन होगा| अब आप अपना जीमेल अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं
ईमेल आईडी को साइन इन ओर साइन आउट कैसे करें
आप का गूगल अकाउंट बन चुका है तो आप www.gmail.com पर जाकर आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड फिल करके साइन इन ( sign in) कर सकते हैं। अब अगर अपनी ईमेल आईडी को साइन आउट ( sign out) करना है तो आप ऊपर दाएं तरफ क्लिक करके साइनआउट कर सकते हैं और दोबारा ओपन करना है तो फिर आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर ओपन करें साइन इन करें|
दोस्तों उम्मीद है कि आपको जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं ? पसंद आया होगा ।अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों में शेयर करें अगर आपकी कुछ राय देना है तो कमेंट सेक्शन में अपनी राय दें|
ye bhi padhe:- Facebook se paisa kaise kamaye.