Affiliate Marketing Kaise Kare?
Affiliate Marketing Kaise Kare In Hindi : अगर आपके पास कोई वेबसाइट (Website) या कोई यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) या और भी इंटरनेट प्लेटफार्म (Platform) का यूज (USE) करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा , इस आर्टिकल में हम लोग एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के बारे में बात करने वाले हैं और एफिलिएट मार्केटिंग की पूरी जानकारी आज हम इस आर्टिकल के द्वारा अब तक पहुंचा रहे हैं अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ें और एफिलिएट मार्केटिंग की दुनिया को अच्छे से समझे।
सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आप कोई एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में समझना होगा कि एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है और इसे शुरू कैसे कर सकते हैं इसके बारे में सबसे पहले आपको जानना होगा |
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? (What is Affiliate Marketing?)
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको किसी वेबसाइट (Website) या ब्लॉग (Blog) होना या इंटरनेट (Internet) पर कोई साधन होना आवश्यक है।
एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग या वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप अच्छे खासे पैसे एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा कमा सकते हैं.
Affiliate Marketing के द्वारा आप ब्लॉगर पर किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Programs) को ज्वाइन (Join) करके उनके प्रोडक्ट (Product) या सामान को अपने वेबसाइट के जरिए सेल (Sale) करवाते हैं तो उस सेल पर आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स के द्वारा आपको उस सेल पर आपको कमीशन (Commission) दिया जाता है।

आपके ब्लॉगिंग कैरियर (Blogging Career) में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का सेल करा कर कमीशन ले सकते हैं और उस कंपनी से कमीशन आपको प्रोडक्ट सेलिंग के हिसाब से दिया जाता है कमीशन प्रोडक्ट के सेलिंग और प्रोडक्ट पर डिपेंड (Depent) करता है कि वह प्रोडक्ट किस प्रकार का है।
अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छी खासी इनकम (Income) कर सकते हैं और यह एक अच्छा तरीका है पैसा कमाने के लिए बहुत से लोग इस जरिए अच्छे पैसे कमा लेते हैं आप चाहे तो एफिलिएट मार्केटिंग जॉब्स भी कर सकते हैं इंटरनेट पर बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग जॉब्स (Affiliate Marketing Jobs) उपलब्ध है आपकी पसंद की किस प्रकार आप कर पाते हैं।
Affiliate Marketing का मतलब होता है कि आप किसी एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Programs) को ज्वाइन (Join) करके अपने वेबसाइट (Website) या किसी ब्लॉक (Blog) के जरिए उनके प्रोडक्ट को प्रमोट (Promote) कराते हैं या सेल कर आते हैं उसे एफिलिएट मार्केटिंग कहा जाता है।
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम क्या होता है और इसे कैसे करते हैं?
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ऐसी प्रोग्राम है जिसमें आप बहुत सारी कंपनी है जो इंटरनेट के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाते हैं इंटरनेट पर बहुत सी कंपनी है एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को चलाते हैं जिनमें से पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम ऐमेज़ॉन(Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart), होस्टगेटर (Hostgator), ब्लूहोस्ट (BlueHost), ETC है।
ऊपर दिये गये सारे कंपनियां और भी बहुत सारे कंपनियां अपने प्रोडक्ट(Product) को आपके इंटरनेट के जरिए अपने प्रोडक्ट को प्रमोट (Promote) कराने के लिए एफिलिएट पार्टनर्स (Affiliate Programs) को अच्छा कमीशन (Commission) प्रदान करते हैं जिसे हम लोग एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Affiliate Marketing Programs) कहते हैं।
इंडिया में एफिलिएट मार्केटिंग? (Affiliate Marketing In India?)
एफिलिएट मार्केटिंग इंडिया में कैसे किया जाता है:
वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग इंडिया में भी किया जाता है लेकिन इंडिया में कम ही लोग इसके बारे में जानते होंगे।
आज पूरे वर्ल्ड में इंडिया देश का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट यूज (Use) करने वाला देश बन चुका है फिर भी इंडिया में फ्लैट मार्केटिंग करने के लिए ब्लॉगर को इतनी अच्छी से नहीं आती है।
टेक्नोलॉजी (Technology) की इस दुनिया में इंडिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आगे चलकर एफिलिएट मार्केटिंग इंडिया में सबसे अच्छा पैसा कमाने का जरिया बन सकता है|
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें (How To Start Affiliate Marketing?)
एफिलिएट मार्केटिंग को सीखने के लिए मार्केट में बहुत सारे एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स (Course) बेचे जाते हैं जिन्हें आप अपने अनुसार कर सकते हैं और इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन स्कोर्स (Online Course) मिल जाएंगे इस लेट मार्केटिंग के लिए वह भी फ्री (Free) में आप कर सकते हैं.
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एफिलिएट मार्केटिंग प्रोवाइड (Affiliate Marketing Provide) करने वाले उन कंपनियों (Company) के साथ ज्वाइन (Join) करना होगा।
एफिलिएट मार्केटिंग प्रोवाइड कंपनियों के साथ ज्वाइन करना बहुत ही आसान होता है इसमें सबसे पहले आपको उस कंपनी के वेबसाइट पर रजिस्टर (Register) करना होता उसके बाद आपको लॉगिन (Login) करके प्रोडक्ट(Products) या किसी सामान का लिंक (Link) को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आप प्रमोट करा सकते हैं।
आपके ब्लॉग (Blog) या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Social Media Platform) पर जिस पर आप उस कंपनी का एफिलिएट (Affiliate) कर रहे होते हैं उस पर विजिटर (Visitor) को आपकी वेबसाइट से वह कंपनी के प्रोडक्ट जो वह खरीदना चाहता है अगर वह खरीद लेता है तो उस कंपनी द्वारा आपको उस प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन ( Commission) दिया जाता है।
आज इंटरनेट पर बहुत सारी कंपनियां ऐसी एफिलिएट प्रोग्राम को ऑफर करते हैं जिससे आप ज्वाइन (Join) करके अच्छे खासे इनकम (Income) कर सकते हैं.
जैसे कि:
Amazon
Flipkart
Hostgator
Bluehost.
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए :
आज इंटरनेट की दुनिया में सबसे तेजी से और बहुत ही प्रचलित पैसा कमाने का तरीका एफिलिएट मार्केटिंग बन चुका है जिसके द्वारा आप बहुत अच्छे इनकम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के द्वारा कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास कोई वेबसाइट या आपके पास कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा फैन फॉलोइंग होना चाहिए जिससे आपकी अच्छी खासी इनकम हो सके।
आप किसी एफिलिएट मार्केटिंग से इनकम किए होंगे तो उस इनकम को अपने बैंक अकाउंट (Bank Account), पेपल (Paypal) से पैसे ले सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग अकाउंट कैसे बनाएं? (How To Create Affiliate Marketing Account?)
एफिलिएट मार्केटिंग में रजिस्टर करने के लिए बहुत सारी कंपनियों को अलग-अलग प्रोग्राम होते हैं आपको मैं सिंपल कंपनियों के बारे में सिंपल स्टेप से बताऊंगा।
1 Step : सबसे पहले आपको उस कंपनियां (Company)के वेबसाइट (Website) पर जाना होगा जिससे आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) करना चाहते हैं.
2 Step : उसके बाद आपको वहां पर उस कंपनी के ऐसे लेट प्रोग्राम वाले सेक्शन में एंटर करना होगा और उसमें जाने के बाद आपको अपने ईमेल या मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर के आप वहा पे अपना अकाउंट बना सकते है।
3 Step : उसके बाद आपको अपनी जानकारी को फिल (Fill) करना होगा जैसे कि पे नाम ( Pay Name ) आप किस नाम से अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना चाहते हैं और एड्रेस इसमें आपको पूरी एड्रेस लिखना होता है सिटी का नाम राज्य, रिलीजन पोस्टल कोड और फोन नंबर भरके फिल करना होता है।
Affiliate Marketing Kaise Kare?
बहुत सारी कंपनियां आपको तुरंत आपके एफिलिएट अकाउंट (Affiliate Account) को अप्रूव ( Approval) नहीं करती लेकिन बहुत सारी कंपनियां आपको आपके एफिलिएट अकाउंट को अप्रूव (Approved) कर देती है जिसमें से आपको ऐमेज़ॉन और भी बहुत सारी कंपनियां होती है।
और उस कंपनी में एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको अपना ब्लॉग Blog , यूट्यूब चैनल YouTube Channel या फेसबुक पेज FB Page का लिंक (Link) देना होता है कि आप कहां से एफिलिएट करना चाहते हैं।
और एफिलिएट मार्केटिंग में आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया या किसी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के द्वारा आप वहां पर प्रमोट करेंगे और उस कंपनी के प्रोडक्ट को जितनी ज्यादा सेल कराएंगे आपको उतनी ज्यादा कमीशन मिलेगी और आपकी एफिलिएट मार्केटिंग की अर्निंग ज्यादा होगी।
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे कैसे कमाई करते हैं अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो नीचे कमेंट (Comment) करना ना भूलें और हमारे वेबसाइट पर Earning के Related और भी आर्टिकल लिखे हुए हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं तब तक के लिए BYE:
- Google Pay Se Paisa Kaise Kamaye? :- CLICK HERE
- Online Earning Kaise Kare In Hindi? :- CLICK HERE